भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनावों में हार जाती है तो पाकिस्तान में जमकर आतिशबाजी होगी। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने भाजपा नीत राजग के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि क्या वे चाहते हैं कि पाकिस्तान में आतिशबाजी हो। उन्होंने कहा कि क्या आप जंगल राज-2 की वापसी चाहते हैं। अगर किसी गलती की वजह से भाजपा हार जाती है तो हार-जीत तो बिहार में होगी लेकिन पटाखे पाकिस्तान में छोड़े जाएंगे।